CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाएंगे

लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर चुके मजदूरों को वापस लाने की तैयारी की जा रही है।

योजना बनाने को सीएम ने दी मंजूरी

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड पर आयोजित मीटिंग के बाद इसके लिए कार्य योजना बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। इसके तहत दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को चेकिंग और टेस्टिंग करने के बाद यूपी सीमा में प्रवेश कराया जाएगा।

लॉकडाउन में अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं मजदूर

त्रकोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच अलग-अलग राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं। ये प्रवासी मजदूर लगातार अपने घर वापस जाने की मांग कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है।