नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान, संयुक्त राष्ट्र के ‘वर्ल्ड फूड प्रोग्राम’ को मिला सम्मान

साल 2020 के नोबेल शांति पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है. नार्वे नोबेल कमेटी ने आज इस बात की घोषणा की.  इस बार ये किसी व्यक्ति नहीं बल्कि एक संस्था को मिला है. इस बार ये सम्मान वर्ल्ड फूड प्रोग्राम संगठन को दिया गया है. कोरोना वायरस संकट, सैन्य संकट और अन्य मुश्किल वक्त के बीच दुनिया में बड़े पैमाने पर जरूरतमंदों को खाना खिलाने और मदद करने के लिए ये चयन किया गया है.

विश्व से भुखमरी को मिटाने के लिए उल्लेखनीय कार्य

संयुक्त राष्ट्र के ही संगठन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भूखों को खाना खिलाने, जहां पर सबसे अधिक तनाव की स्थिति है ऐसी जगह पर मदद पहुंचाने के लिए ये सम्मान दिया गया है. वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने विश्व से भुखमरी को मिटाने के लिए जो उल्लेखनीय कार्य किये हैं, उसे देखते हुए संस्था को नोबेल शांति पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी.

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संगठन

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम दुनिया का सबसे बड़ा मानवीय संगठन है जो भूख को मिटाने के लिए काम करता है और जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा के गारंटी देता है. 2019 में प्रोग्राम ने 88 देशों में करीब 100 मिलियन लोगों को सहायता प्रदान की, जो खाद्य असुरक्षा और भूख के शिकार थे.