देश में लगातार तीसरे दिन मिले 2.59 लाख से ज्यादा मरीज, 1,761 की गई जान, कई राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 1,761 लोगों की संक्रमण से जान चली गई है। इससे एक दिन पहले 2.74 लाख से नए कोरोना मरीज मिले थे और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में  2,59,170 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 1,761 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,80,530 पहुंच गई।

श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइने

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है

1 मई से शुरु होगा वैक्सीनेशन का थर्ड फेज

यदि आप भी 18 साल के ऊपर के हैं तो एक मई के बाद आपको भी कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. यह वैक्सीनेशन का थर्ड फेज होगा जिसकी शुरुआत 1 मई 2021 से की जायेगी.