रालोद और बीजेपी समर्थकों के बीच हुई खूनी झड़प।

सरधना के छुर गांव में रविवार देर रात रालोद और भाजपा समर्थकों आमने सामने आ गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से लौटे बुजुर्ग पर रालोद समर्थकों ने हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। इस बवाल में आधा दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की जानकारी है।



सरधना के छुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता इकबाल सिंह रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलावा गांव में हुए कार्यक्रम में गए थे। लौटने पर पड़ोस में रहने वाले रालोद समर्थक ने टिप्पणी शुरू कर दी। विरोध पर पड़ोसी ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पथराव भी किया। इसमें इकबाल, उनके बड़े भाई खिलारी, पत्नी उर्मिला, बेटा धर्मेंद्र व पुत्रवधु घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। घायलों को सीएचसी भेजा गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आदेश पुत्र देवेंद्र, सौरभ पुत्र चंद्रवीर, चंद्रवीर पुत्र जिले सिंह, साजन, अंशु व नीशु पुत्रगण रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।