कृषि बिल के समर्थन में 25 दिसंबर को किसान सम्मेलन, डॉ. संजय जायसवाल बोले, सम्मेलन में शामिल होगी प्रदेश बीजेपी

नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन 27वें दिन भी जारी है. वहीं सोमवार से किसानों की भूख हड़ताल पर बैठे है। किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली की कई सीमाएं और रास्ते बंद हैं. वहीं कृषि बिल के समर्थन में बीजेपी भी उतर गई है. केंद्र सरकार पूरे देश में 25 दिसंबर को किसान सम्मेलन करने जा रही है.

बिहार में किसानों के समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

वहीं पटना के बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि कृषि बिल को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार भ्रम फैलाया जा रहा है. यहीं नहीं डॉ. सजय जायसवाल ने कहा कि कृषि बिल के समर्थन में बिहार बीजेपी भी किसान सम्मेलन में बढ़ चढ़कर भाग लेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश के 93 विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मेलन कर चुकी है और करीब 2 लाख किसानों ने नए कृषि बिल का समर्थन किया है. उन्होंने नए बिल को समर्थन करने के लिए बिहार के किसानों को धन्यवाद दिया