पटना में कोरोना से पहली बार एक डॉक्टर की मौत, एम्स में चल रहा था इलाज, आईएमए के उपाध्यक्ष ने जताया दुख

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण से किसी डॉक्टर की पहली मौत पटना एम्स में हुई है। जानकारी के अनुसार बीती रात डॉ. अश्विनी कुमार की कोरोना से मौत हो गई है। आईएमए के उपाध्यक्ष डॉक्टर अजय ने डॉक्टर की मौत पर दुख जताया है.

डॉक्टर की मौत के बाद एम्स में भी हड़कंप

पटना एम्स प्रशासन ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद डॉ. अश्विनी कुमार को एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। उनका पोस्टिंग गया में था. कोरोना से किसी डॉक्टर की मौत के बाद अब एम्स में भी हड़कंप मच गया है। बिहार में अबतक कई डॉक्टर और नर्स भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत

बिहार में स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह से कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 134 पर पहुंच गई है। विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1116 नए मामले आए हैं।