बिहार सरकार के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार को किया होम क्वारंटीन

बड़ी खबर आ रही है पटना से, जहां बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तत्काल इलाज की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके बाद उन्हें आवास में ही क्वारंटीन किया गया है।

अन्य लोगों का भी लिया गया सैंपल

सूत्रों के अनुसार शैलेश कुमार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके साथ रहने वाले अन्य लोगों का भी सैंपल लिया गया है। इसके पहले नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। यहीं नहीं बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके परिजनों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन राहत की खबर रही कि अवधेश नारायण सिंह को एम्स से छुट्टी मिल गई।

पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य में 9 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही बिहार में मरने वालों का आंकड़ा 134 हो गया है.