भारत में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का कहर, देश में मरीजों की संख्या 210 पहुंची

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में अबतक कोरोना संक्रमित पीड़ितों की संख्या 200 तक पहुंच गई है. इसमें से 25 विदेशी हैं. शुक्रवार को राजस्थान में इटली के एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ भारत में मरनेवालों की संख्या 5 हो गई है. हालांकि भारत सरकार की ओर से देश के नागरिकों को कोरोना से जागरूक करने के लिए कई अपील कर चुका है. इसके बावजूद भारत विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है.

महाराष्ट्र में 3 नए संक्रमित मरीज, 52 हुई संख्या

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीनों पिंपरी-चिंचवाड़, पुणे और मुंबई से हैं. इस तरह राज्य में कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 52 हो गई है.

लखनऊ में 4 नए कोरोना मरीज

लखनऊ में चार नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. खुर्रमनगर के तीन और महानगर की एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजो के घर पहुंच गई है.

पश्चिम बंगाल में कोरोना का दूसरा मामला

पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा पर गया यह व्यक्ति राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा पुष्ट मामला है.

सरकार ने जारी किए हैं हेल्पलाइन नंबर

कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर $91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है. इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है

व्हाट्सएप नंबर भी जारी

भारत सरकार के द्वारा कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है । यह नंबर है 90131 51515

तीन अलग-अलग समय पर दफ्तर पहुंचेंगे केंद्रीय कर्मचारी

केंद्र सरकार ने अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को ही दफ्तर आने को कहा है। साथ ही इनके आने-जाने का समय भी अलग-अलग किया गया है, ताकि एक समय भीड़ न हो। डीओपीटी के आदेश के मुताबिक विभाग के प्रमुख सुनिश्चित करेंगे कि दफ्तर आने वाले कुछ कर्मचारियों का समय सुबह 9 से शाम 5ः30 बजे, कुछ का 9ः30 से छह बजे और कुछ का 10 बजे से 6ः30 बजे तक हो-

                           शुक्रवार सुबह नौ बजे तक के आंकड़े

कुल संक्रमित 195 भारतीय 163 विदेशी 32
राज्य  कुल संख्या भारतीय विदेशी  ठीक हुए
महाराष्ट्र 47 44 3 0
केरल 28 26 2 3
हरियाणा 17 3 14 0
दिल्ली 17 16 1 3
यूपी 19 18 1 9
कर्नाटक 15 15 0 0
राजस्थान 7 5 2 3
लद्दाख 10 10 0 0
तमिलनाडु 3 3 0 1
जम्मू-कश्मीर 4 4 0 0
पंजाब 2 0 0 0
तेलंगाना 16 7 9 1
आंध्र प्रदेश 2 2 0 0
ओडिशा 1 1 0 0
उत्तराखंड 1 1 0 0
पश्चिम बंगाल 1 1 0 0
चंडीगढ़ 1 1 0 0
पुड्डुचेरी 1 1 0 0
गुजरात 2 2 0 0
छत्तीसगढ़ 1 1 0 0