पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होना वाला है. इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत के राज्यों में आंधी, ओलावृषटि और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं. इसके साथ-साथ इन राज्यों में बारिश का नया दौर भी देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में बिजली गिरने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 26 और 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
इधर राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर आईएमडी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक मार्च तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली में भी देखने के लिए मिल सकता है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में आज बादल छाए रह सकते हैं और रात में हल्की बूंदा-बांदी भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 29 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके कारण दो मार्च को दिल्ली में बारिश हो सकती
You must be logged in to post a comment.