ICC ने चुनी दशक की बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 टीमें, धोनी और कोहली का दबदबा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था आईसीसी ने इस दशक की पुरुषों और महिलाओं के हर प्रारूप की सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार की है जिसमें कई दिग्गजों को शामिल किया गया है। ICC ने पिछले 10 वर्षों में क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर  बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 टीमें चुनी है, जिसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का दबदबा है.

तीनों ही टीमों में विराट कोहली को जगह मिली

आईसीसी की इस दशक की बेस्ट वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों ही टीमों में विराट कोहली को जगह मिली है. साथ ही टेस्ट टीम की कप्तानी उन्हें सौंपी गई है.  इसके अलावा भारत के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दशक की बेस्ट वनडे और टी-20 टीमों का कप्तान चुना गया है.

दशक की एकदिवसीय टीम: पुरुष

रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डीविलिअर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा

महिलाएं:

एलिसा हिली, सुजी बेट्स, मिताली राज, मेग लैनिंग (कप्तान), स्टैफनी टेलर, सारा टेलर (विकेटकीपर), एलिसी पेरी, डेन वान नीकर्क, मारिजेन केप्प, झूलन गोस्वामी, अनीसा मोहम्मद

टी-20 टीम-पुरुष:

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, आरोन फिंच, विराट कोहली, एब डीविलिअर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), किरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा