पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे ‘मन की बात’, देश के सामने रखेंगे Unlock 1 का मॉडल

देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ करेंगे। मोदी इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. आज देश में लॉकडाउन 4.0 का आखिरी दिन है और कल यानी कि 1 जून से लॉकडाउन 5.0  या यूं कहें कि अनलॉक- 1.0 शुरू हो रहा है. पीएम मोदी आज एक जून अनलॉक 1 के तहत देश में क्या-क्या बदलने वाला है इसपर बात कर सकते हैं.

सरकार की उपलब्धियों पर भी करेंगे बात

इसके अलावा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों पर भी बात कर सकते हैं. यह पीएम मोदी की 65वीं मन की बात होगी. कोरोना संकट काल  के दौरान यह तीसरा मौका है जब पीएम मोदी ‘मन की बात के जरिए देश के लोगों को संबोधित करने जा रहे हैं. पिछले सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसके लिए सुझाव भी मांगे थे

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मांगा सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को ट्वीट कर कहा, कल सुबह 11 बजे ट्यून करें #MannKiBaat। अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा था कि 31 मई को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए मैं आपके सुझावों का इंतजार करूंगा. आप 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं. साथ ही नमो एप या माईगॉव(MYgov) पर भी लिखकर भेज सकते हैं

&

;