नीतीश कैबिनेट में 5 एजेंडों पर लगी मुहर, पढ़िये किन अध्यादेशों को मिली मंजूरी ?

बिहार : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां मंत्रियों के साथ चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गयी है, जिसमें कुल 5 एजेंडों पर मुहर लगी है। इसके साथ ही कई बड़े फैसले कैबिनेट की बैठक में लिए गए हैं। बैठक में तीन अध्यादेशों पर कैबिनेट की मुहर लगी है। जीएसटी-2017 में संसोधन को मंजुरी दी गई है।

कैबिनेट की बैठक में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के 641 स्थायी पदों के सृजन को मंजूरी मिल गई है। इन सभी पदों पर स्थाई बहाली होगी. इसके साथ ही 3 अस्थाई पदों के सृजन को भी मंजूरी कैबिनेट की बैठक में मिली है.इसके साथ ही अन्य एजेंडों पर मुहर लगी है। साथ हीं बताया जा रहा है कि एचईडी विभाग को 40 करोड़ देने की स्वीकृति भी मिली है।