![](https://shiftindia.com/wp-content/uploads/2020/06/Student-suicide-07-675x360.jpg)
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके के मकान में एक व्यक्ति की आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि मृतक का नाम रमेश कुमार है। जो मसौढ़ी का रहने वाला है। और फाँसी के फंदे से झूलकर जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाने से dsp राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा और si अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि 55 साल का एक शख्स गमछा का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
You must be logged in to post a comment.