बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पिछड़े मोर्चे की हुई बैठक. संजय जायसवाल ने विकास कार्यो को जन जन तक पहुंचाने का दिया टास्क

बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हुए है. इसको लेकर चुनाव आयोग से लेकर बिहार की सभी पार्टियां भी जुट गई है. निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियां से चुनाव को लेकर विचार विमर्श कर चुकी है. हालांकि अधिकांश राजनीतिक पार्टियां इस बार एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराने पर सहमति दी है. वहीं बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद कर चुकी है.

विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाए कार्यकर्ता

बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में पिछड़े मोर्चे की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के पिछड़े मोर्चे के सभी जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस अवसर पर संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हो जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने अपने कार्यक्षेत्र में जाए और एनडीए और मोदी सरकार के किए गए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाए. उन्होंने कहा कि इस बार वर्चुअल रैली के माध्यम से ही विधानसभा में चुनाव प्रचार होंगे ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता जन जन तक अपनी विकास गाथाओं को पहुंचाने में अहम किरदार निभा सकते हैं.

इस बैठक में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहे