बिहार चुनाव: दूसरे चरण में 54.15 फीसदी मतदान

बिहार आम चुनाव का दूसरा पड़ाव खत्म हो गया है। दूसरे चरण में 54.15 फीसदी मतदान हुए हैं।

दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हुआ। कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में वोटरों में काफी उत्साह दिखा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें दिखीं। पहले चरण की तरह ही इस बार भी मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। इसमें आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव और प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी जैसे उम्मीदवार शामिल हैं। बिहार चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हो गई। शुरुआत में कुछ मतादन केंद्रों से ईवीएम खराब होने की बात सामने आई थी। हालांकि चुनाव आयोग के कर्मियों ंसे जल्द ही उसे ठीक कर दिया। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में पूरी मतदान प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न हो गई। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। हालांकि कई जिलों में अलग-अलग जगह लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। उनका कहना था कि वादे के मुताबिक विकास कार्य नहीं हुए। अधिकारियों के समझाने के बावजूद वहां के लोग नहीं माने और मतदान का बहिष्कार कर दिया। वहीं कोरोना के लिए हर केंद्र पर विशेष इंतजाम किए गए थे। बगैर मास्क के मतदान करने की इजाजत नहीं थी।