ट्रेनें अभी खुलेंगे नहीं, मजदूरों को घर भेजने का प्रयास जारी-बोले सीएम उद्धव ठाकरे

लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर वापस भेजने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मजदूरों को वापस भेजने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनें तो अभी नहीं चलेगी, यह तय है। ऐसे हालात में उन्हें वापस भेजने लिए दूसरों राज्यों के सरकारों से संपर्क जारी है।

काफी भीड़ होगी, जब ट्रेनें चलेगी तो

ट्रेनें चलने की बात पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब रेल का परिचालन होगा तो जाहिर है काफी भीड़ बढ़ जाएगी। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा और भी गंभीर हो जाएगा। इसलिए वो किसी दूसरे उपाय की तलाश कर रहे हैं। वहीं कोटा में फंसे छात्रों को भी वापस लाने की बात चल रही है