AIMIM विधायक अख्तरुल इमान को ‘हिन्दुस्तान’ शब्द पर ऐतराज क्यों? उर्दू में ‘भारत’ शब्द के साथ ने क्यों ली शपथ

17 वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम के साथ सभी मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों को आज सदन के सदस्यता की शपथ दिलाई जा रही है, लेकिन शपथ के दौरान AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने अजीबोगरीब बयान दिया. AIMIM विधायक अख्तरुल इमान का नाम शपथ के लिए जैसे ही पुकारा गया वैसे ही उन्होंने खड़े होकर हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जता दी. अख्तरुल इमान ने उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने की गुजारिश की.

हिंदी भाषा में भारत के संविधान की शपथ ली जाती

AIMIM विधायक ने कहा कि हिंदी भाषा में भारत के संविधान की शपथ ली जाती है. मैथिली में भी हिन्दुस्तान की जगह भारत शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उर्दू में शपथ लेने के लिए जो पत्र मुहैया कराया गया है उसमें भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल किया गया है. विधायक ने कहा कि वह भारत के संविधान की शपथ लेना चाहते हैं ना कि हिंदुस्तान की संविधान की. विधायक के इस एतराज पर प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी भी हैरान हो गए. जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है. हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल बहुत पहले से ही होता आ रहा है, लेकिन इसका विधायक पर कोई असर नहीं पड़ा वह अपने बात पर अडे रहे.