संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी, कहा-पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की, महंगाई को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

देश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के नेताओं द्वारा हंगामा किए जाने की वजह से सदन की कार्यवाही बुधवार दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है

संसदीय दल की बैठक शुरू

वहीं संसद में संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर संसद में विपक्ष के हंगामे के बावजूद सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सांसदों से कमर कसने की बात कही है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा की जीत पक्की है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को संबोधित करते हुए सभी सांसदों को वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लोगों से जुड़ने और वैक्सीनेशन के लिए व्यवस्था करने को कहा है.

‘बीजेपी और टीएमसी ने राजनीति का स्तर गिराया’

इस बीच, कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भाजपा और टीएमसी ने बंगाल में चुनाव को इतना नीचे गिरा दिया है कि बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं. ममता बनर्जी साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि​ वो ब्राह्मण महिला हैं और बीजेपी से कम हिन्दुत्ववादी नहीं हैं