पटना के ये दो सब्जी मंडी 3 दिनों तक रहेंगे बंद, जानिए वजह

कोविड महामारी को लेकर बिहार में लागू अनलॉक-4 के बीच जारी गाइडलाइंस का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। लिहाजा राजधानी पटना के दो बड़े सब्जी मंडियों को तीन दिनों तक बंद कर दिया गया है। यह आदेश पटना डीएम कुमार रवि ने दिये हैं।

क्यों बंद हुए मंडी ?

दरअसल जिलाधिकारी द्वारा यह कार्रवाई कोरोना को लेकर जारी किये गये गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर किया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनो सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य नियमों की खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आज प्रशासन की टीम दोनो सब्जी मंडिया पहुंच मंडी को बंद को सील कर दिया। वहीं जिलाधिकारी ने इसे तीन दिनो तक बंद रखने का आदेश जारी किया।

अनलॉक में जारी किये गये हैं गाइडलाइन

बता दें अनलॉक में दुकाने और मंडियों के खोले जाने के आदेश के बावजदू सरकार द्वारा कुछ गाइडलाइन जारी किये गये है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, दुकानों पर भीड़-भाड़ नहीं लगाना, मास्क का उपयोग करना आदि नियमो का पालन करना जरुरी है। इन नियमों के उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान किया गया है।