लॉकडाउन में स्कूल बना शराब बनाने का अड्डा, देसी-विदेशी शराब, देसी कट्टा के साथ 2 गिरफ्तार

लॉकडाउन के बीच अपराधियों ने बंद पड़े स्कूल को शराब बनाने का अड्डा बना दिया है। मद्य निषेध उत्पाद विभाग और एसटीएफ की टीम ने मिलकर देशी-विदेशी शराब और लोडेड देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग सब्जी मंडी स्थित बिजली ऑफिस के पीछे एक मकान में मद्य निषेध उत्पाद विभाग एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी की जहाँ पर एक मकान का ताला तोड़कर देशी-विदेशी शराब और एक लोडेड देशी कट्टा के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है।वही एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया है। बताया जाता है कि उस मकान में निजी स्कूल चलाया जाता है और अभी लॉकडाउन होने से स्कूल बंद पड़ा हुआ है। फ़िलहाल गिरफ्तार दोनो युवकों से पुलिस कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है साथ ही स्कूल संचालक की जानकारी जुटाने में लगी है। वहीं इस मामले पर बोलने से अधिकारियों ने इंकार कर दिया है।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार