पटना में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, सड़क पर उतरे डीएम और प्रमंडलीय आयुक्त

पटना में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया है। आज इसी अभियान के क्रम में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और जिलाधिकारी कुमार रवि पटना के बोरिंग रोड स्थित सड़क पर खुद लाव लश्कर के साथ निकले। बोरिंग रोड का नजारा देख अधिकारियों को काफी हैरत हुई। कुछ ही माह पहले चले अतिक्रमण मुक्त अभियान के बाद लोगों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया था। हैरत की बात तो ये कि जिन दीवरों और निर्माण को अतिक्रमण की जद से आने के कारण तोड़ा गया था वहां फिर से निर्माण कर लिया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। बोरिंग रोड चैराहे से लेकर पानी टंकी तक 150 से अधिक जगहों पर अतिक्रमण पाया गया। इसके साथ ही साथ सड़क पर बिना पार्किग के वाहन लगाए 20 से अधिक कारें और 24 से अधिक बाइक का चालान किया गया।