कानून का सख्ती से हो पालन ताकि अपराधियों में हो भय : नीतीश कुमार

विधि व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नेक संवाद में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कई सख्त निर्देष दिये। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण रखें। उन्होंने हर थाने में रात्री गश्ती को बढ़ाने , खुफिया तंत्र को मजबूत करने सभी प्रमुख शहरों में सीसीटीवी की स्थापना ,पर जोर देने को कहा । मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को चिह्ति कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। कानून का सख्ती से पालन हो जिससे अपराधियों में कानून का भय हो। साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए भी सख्त कदम उठाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने इस बैठक में दिये। सभी जोन में भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना करने के निर्देष दिये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए कई और निर्देष भी दिये। इस बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष एक प्रस्तुतिकरण दिया गया।

लगातार विपक्ष ने उठाया है सुशासन राज पर सवाल

इससे पहले लगातार बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर रहे हैं। इसके साथ इस बार नीतीश एक नए फार्म में इस बार दिख रहे हैं इससे ये लगता है कि वह हर हाल में इस बार सुशासन का राज कायम कर दिखाना चाहते हैं।