
पांच राज्यों में से चार राज्यों में हार के बाद आनन-फानन में कांग्रेस ने 6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक बुला ली…बैठक का ऐलान 3 दिसंबर को हार के बाद ही कांग्रेस के अध्यक्ष ने कर दिया था…पूरे विपक्ष को एकजुट कर इंडी गठबंधन बनाने में एकजुट की भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब इससे दूरी बनाते दिख रहे हैं। 6 दिसंबर को इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में बुलाई है। तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद यह पहली बैठक है। इसपर सबकी नजर भी है। ऐसे में सूत्र बता रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।
अखिलेश सिंह और ममता बनर्जी भी नहीं होंगी शामिल
वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी की ओर से पहले ही बैठक में शामिल नहीं होने का इशारा कर दिया गया है। ऐसे में अगुवा भी भूमिका निभाने वाले नीतीश कुमार का इस बैठक में शामिल नहीं होना काफी चौंकाने वाला है।
You must be logged in to post a comment.