CM नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली में ‘पति-पत्नी’ के राज को किया याद, कहा-15 साल कुछ भी काम नहीं हुआ, विपक्षियों को सेवा से नहीं मेवा से मतलब

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने चुनावी बिगुल फूंक दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भी नेताओं को संबोधित किया था. निश्चय संवाद में सीएम नीतीश ने कई जिलों के विधानसभा में जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही जिक्र किया कि वो पीएम मोदी के साथ भी चुनावी अभियान पर निकलेंगे. कोरोना से बिहार ने किस प्रकार जंग लड़ी ये भी बताया फिर लालू परिवार पर जमकर बरसे. कहा कि हमें काम करने का मौका मिला और हमने काम किया.

न्याय के साथ विकास किया

नीतीश कुमार ने लालू राज पर निशाना साधा और कहा कि पति-पत्नी के राज में 15 साल कुछ भी काम नहीं हुआ. हमारी सरकार ने कानून का राज कायम किया. न्याय के साथ विकास किया जा रहा है. सीएम नीतीश ने लालू-राबड़ी शासन का जिक्र करते हुए तंज कसा कि ‘जब उनको काम करने का मौका मिला तो कुछ नहीं किया. उनके शासन में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल था. हमारी सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों की हालत को सुधारा.’

महिलाओं को दिया 50 प्रतिशत आरक्षण

सीएम नीतीश ने बताया कि ‘शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. बिहार सरकार ने महिला शिक्षा के क्षेत्र में भी कई कदम उठाए हैं. हमारी सरकार हर बेटी को इंटर तक पढ़ाने पर काम कर रही है. महिलाओं के उत्थान के लिए काम हो रहा है. पंचायत, नगर निकाय में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया.

महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई

नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कामों का हवाला दिया. उन्होंने भागलपुर दंगे के पीड़ितों की सेवा का उदाहरण देकर विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला. कहा ‘विपक्षियों को सेवा से नहीं मेवा से मतलब है.’ उन्होंने आगे कहा ‘हमारी सरकार ने अल्पसंख्यक युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं चलाई.

सात निश्चय पार्ट-2 पर काम करके बिहार का होगा विकास

’सीएम नीतीश कुमार ने बताया ‘अगले पांच साल के लिए सात निश्चय पार्ट-2 बनाया गया है. जनता काम करने का मौका देगी तो सात निश्चय पार्ट-2 पर काम करके बिहार का विकास किया जाएगा. हमारी सरकार तरह से सरकार काम कर रही है.’ कहा कि ‘विपक्षियों के पास काम करने का अनुभव नहीं है. वो सिर्फ बयानबाजी में भरोसा करते हैं.’