बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने BSP MP दानिश अली को कहे अपशब्द, स्पीकर ने जताया खेद

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. ..चंद्रयान -3 पर बोलते हुए बीजेपी सांसद ने बहुत आपत्तिजनक और असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया…

राजनाथ सिंह ने सदन में खेद जताया

सदन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नाराजगी जताई है और भविष्य में ऐसा व्यवहार दोहराए जाने पर उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी…. बता दें कि बिधूड़ी द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में खेद जताया था…. उन्होंने कहा कि अगर रमेश बिधूडी ने कुछ आपत्तिजनक कहा है तो उसको रिकॉर्ड से हटा दिया जाए और मैं खेद प्रकट करता हूं

गौरतलब है कि कुछ विपक्ष के सांसदों ने चंद्रयान-3 का श्रेय पीएम मोदी के देने पर सवाल उठाया था…. रमेश बिधूडी कह रहे थे कि देश में जो एम्स और दूसरे संस्थान बने है वो देश के लोगों ने बनाए है तो फिर सब एक परिवार के नाम पर क्यों हैं… ऐसे ही चंद्रयान की सफलता का श्रेय मोदी जी को दिया जा रहा है तो आपके पेट में दर्द क्यों हो रहा है. ….दानिश अली बीच में टोका-टोकी कर रहे थे तो रमेश बिधूडी ने बहुत आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया….

कोई शर्म नहीं बची- प्रियंका चतुर्वेदी

राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिधूड़ी के संबोधन का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा है कि कोई शर्म नहीं बची है। बाद में राजनाथ सिंह को खेद जताना पड़ा। कांग्रेस और AAP ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।