CM नीतीश कुमार की पार्टी प्रकोष्ठ अध्यक्ष के साथ बैठक, प्रकोष्ठ अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ताओं को देंगे जरूरी टास्क

देश में अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है और इस चुनाव को लेकर देश की तमाम राजनीतिक पार्टी अभी से ही अपनी रणनीति तैयार करने में जूट गई है।नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जुटे हुए हैं। सीएम एक बार फिर पार्टी के नेताओं से वन-टू-वन मुलाकात कर जमीनी ताकत को समझेंगे। पंद्रह दिनों के अंदर यह दूसरी मीटिंग होगी और आज कुल 20 पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। वहीं 25 सितंबर को बिहार के 243 विधानसभा प्रभारी से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे।

मीडिया प्रवक्ताओं के साथ बैठक

आज दो बजे के बाद सीएम नीतीश कुमार विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ मीटिंग तय है। इस बैठक में भी पार्टी प्रवक्ताओं को भी बुलावा दिया गया है। एक अणे मार्ग में पार्टी प्रकोष्ठ अध्यक्ष और मीडिया प्रवक्ताओं के साथ बैठक है। इस दौरान सीएम यह टास्क देंगे की पार्टी के  मीडिया प्रवक्ताओं को किस तरह अपनी बात रखनी है और क्या कुछ बोलना है।