पीएमसी घोटाले मामले में ईडी के समक्ष पेश हुईं संजय राउत की पत्नी, राउत ने कहा- राजनीति हो रही है

पीएमसी बैंक घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुई. ईडी ने पीएमसी मामले में उन्हें समन किया था जिसके बाद वह ईडी के समक्ष पेश हुई हैं. इस मामले को लेकर राजनीति भी खूब हुई.

एक महिला को राजनीतिक का शिकार बनाना कायरता

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ईडी के समन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा था. यह पहली बार नहीं है जब संजय राउत की पत्नी ईडी के समक्ष पेश हुई हैं. इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी वह ईडी के समक्ष पेश हुई थी यह दूसरी बार जब ईडी ने उन्हें बुलाया और उन्हें हाजिर होना पड़ा है. राउत ने इस समन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एक महिला को राजनीतिक का शिकार बनाना कायरता है. हम किसी से डरते नहीं है, इसका हम समय आने पर उचित जवाब देंगे

संजय राउत की पत्नी पर 54 लाख रुपए की लेनदेन का आरोप

दरअसल पीएमसी बैंक घोटाले मामले में राज्यसभा सदस्य संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि प्रवीण राउत की पत्नी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में लेन-देन हुआ था। ईडी ने इसकी जांच की तो पाया कि यह लेन-देन 54 लाख रुपए का था।