झारखंड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, विज्ञान में 58.99 फीसदी और कला में सबसे ज्यादा 82.53 फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता

झारखंड अधिविद्य परिषद ने झारखंड इंटरमीडिएट का वर्ष 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. साइंस में इस वर्ष 58.99 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने नामकुम स्थित जैक मुख्यालय के सभागार में विज्ञान संकाय का रिजल्ट जारी किया. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी किया. यह पहला मौका है, जब एक साथ तीनों संकायों के रिजल्ट जैक ने जारी किये हैं. परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in  पर देख सकते हैं.

विज्ञान में 58.99 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल

जैक की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय के 58.99 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. साइंस संकाय के 76,585 विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा में बैठे थे. झारखंड अधिविद्य परिषद ने 12वीं का जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें विज्ञान संकाय के 25,735 बच्चे सेकेंड डिवीजन में पास हुए हैं.

आर्ट्स में 82.53 फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता

जैक बोर्ड के इंटर आर्ट्स का रिजल्ट सबसे बढ़िया रहा. इस संकाय में 82.53 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं. 15,982 फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं, तो 71,118 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. 18,124 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. वहीं, 32 ऐसे भी बच्चे थे, जो सिर्फ पास हुए हैं. इस संकाय में 1,05,256 विद्यार्थी सफल हुए हैं.

इंटर कॉमर्स में  77.37 फीसदी पास

इंटर कॉमर्स की परीक्षा में इस वर्ष 28,130 बच्चे बैठे थे. इनमें से 21,765 बच्चे यानी 77.37 फीसदी पास हुए हैं. सिर्फ 7,195 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. 13,012 को सेकेंड डिवीजन मिला है, तो 1,555 थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं.