सीएम की फटकार के बाद भी तेवर में दिखे राजद एमएलसी, कहा- नीतीश कुमार बाघ नहीं जो खा जाएंगे

विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर गुस्से में दिखे. प्रश्नोतर काल में राजद से एमएलसी सुबोध राय के पूरक प्रश्न पूछे जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने जमकर फटकार लगाई थी. इसके बाद भी आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय के तेवर नरम नहीं पड़े हैं. सदन से बाहर निकलते ही सुबोध राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. सुबोध ने कहा है कि नीतीश कुमार कोई बाघ नहीं हैं, जो खा जाएंगे.

विप में सीएम का विरोध करेगी राजद

सुबोध राय ने कहा है कि सदन में सदस्यों के साथ तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करना किस नियमावली का हिस्सा है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री का विधान परिषद में बहिष्कार किया जाएगा. आरजेडी के जब तक मुख्यमंत्री सदन में रहेंगे, तब तक कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे

सीएम को ले लेना चाहिए संन्यास

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश इस समय बीजेपी के दबाव में चल रहे हैं और अपना फ्रसटेशन हमलोगों पर उतार रहे हैं. इसी लिए नीतीश कुमार को बहुत जल्द गुस्सा आ जा रहा है. वह तुरंत तू तड़क पर उतर जा रहे हैं. उनके मंत्री निकम्मे हो गए है. सीएम का उम्र हो गया है, उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए