बिहार में कोरोना के नियमो का उल्लंघन किया तो खैर नहीं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार सरकार ने बैठक बुलाई थी जिस बैठक में corona के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जरूरी फैसले लिए गए थे। जिसमे कहा गया था की corona के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। जिसके बाद राज्य में फैसले के अनुपालन के निरीक्षण के लिए धावा दल को सक्रिय किया गया था।

धावा दल की टीम आज पटना में ये देखने निकली की कोरोना के नियमो का पालन पटना के लोगो और दुकानदारों के द्वारा किया जा रहा है या नहीं। निरीक्षण में धावा दल को कई लोग बिना मास्क पहने दिखाई दिए। जिसके बाद धावा दल द्वारा उनपर कार्रवाई की गई। वहीं विशाल मेगा मार्ट और फ्रेजर रोड के कई मॉल व दुकान कोरोना नियमों का उलंघन करते मिले। धावा दल ने इन दुकानों पे फाइन किया और उनके खिलाफ करवाई भी की गई।