कोरोना की चौथी लहर की आशंका हो रही तेज… बिहार में गया बनता जा रहा केंद्र …. 

कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच हाट स्पाट बने गया जिले से बैंकाक निवासी एक संक्रमित शुक्रवार को पटना आ गया। गया के सिविल सर्जन से सूचना मिलते ही पटना की सर्वेलांस टीम उनकी खोजबीन में लग गई। इसके बाद उक्त व्यक्ति को वीवो कंपनी के एक अपार्टमेंट स्थित गेस्ट हाउस में ही आइसोलेट कर दिया गया। संक्रमित वीवो कंपनी के अधिकारी हैं और यहां दलाईलामा के आगमन में आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे। उन्हें पटना से बैंकाक वाया दिल्ली जाना था। सिविल सर्जन डा. केके राय ने इसकी पुष्टि करते हुए संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराने की बात कही है।

इस बार गया बनता जा रहा हाट स्पाट….

आशंकित चौथी लहर में विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली, मुंबई और यूपी के बजाय लहर का कारण बोधगया में लगा जमावड़ा बनेगा। प्रदेश में गत सात दिन में सबसे अधिक 16 संक्रमित गया जिले में ही मिले हैं। इनमें तीन स्थानीय लोगों के अलावा अधिकतर विदेशी हैं।

पटना वाले कर रहे नये कोरोना वैरियंट बीएफ-7 को नजर अंदाज…

कोरोना के नए वैरियंट बीएफ-7  ने देश में दस्तक दे दी है, बावजूद पटना के भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई एहतियात देखने को नहीं मिल रहा है। अधिकतर लोग बिना मास्क घूम रहे हैं और शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं हो रहा है।