RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शहाबुद्दीन की पत्नी को मिली जगह, राबड़ी,शिवानंद और रघुवंश प्रसाद बने उपाघ्यक्ष

 

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अपना संगठन मजबूत करने में जुट गयी है. इसको लेकर आरजेडी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के सबसे करीबी मोहम्मद शहाबुद्दीन के जगह उनकी पत्नी हीना शहाब को कार्यकारिणी में जगह मिली है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोई ऐसी स्थिति न बने इसके लिए पार्टी ने शहाबुद्दीन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर करने का फैसला किया. डैमेज कंट्रोल के लिए शहाबुद्दीन की पत्नी को कार्यकारिणी में जगह दी है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह और शिवानंद तिवारी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि मोहम्मद कमर आलम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव होंगे. आरजेडी की नई कार्यकारणी में अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत 44 सदस्य हैं.

राष्ट्रीय सचिव

कुमकुम राय, नसीम अहमद खान, रविंद्र सिंह, संजय कुमार, अजय अनंदा, विजय सुरेश कंडारे शामिल हैं.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की सूची

तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्धिकी, तेज प्रताप यादव, प्रेमचंद गुप्ता, मीसा भारती ,मनोज झा, रामचंद्र पूर्वे, बुलो मंडल, हिना सहाब ,उदय नारायण चौधरी, रमई राम ,आलोक कुमार मेहता, समता देवी मांझी ,राजनीति प्रसाद, मुनेश्वर चौधरी, रामविचार राय, दीनानाथ सिंह यादव, सुरेश पासवान, तनवीर हसन, अनीता देवी,नेम तुल्लाह, विजय प्रकाश, सूबेदार दास, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नवाज आलम.शिवचंद्र राम, संजय यादव, संजय सिंह यादव, नारायण यादव,अख्तरुल इस्लाम शाहिन, आनंद नायडू, सरफराज आलम, सरदार हरजिंदर सिंह, फैयाज अहमद, समीर कुमार महासेठ, चंद्रशेखर, रियाजुल हक राजू ,श्रीमती जया, राजेंद्र राम ,स्वीटी सीमा हेंब्रम, एसएम रसीद, मेहरबान खान, सरदार जसवीर सिंह, रियाज अहमद और अरविंद साहनी शामिल हैं