एलजेपी रामविलास पारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली में हैं। दिल्ली में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। चिराग पासवान ने हाजीपुर समेत लोकसभा की 6 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की।
जेपी नड्डा से चिराग ने कहा कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव में लोजपा ने 6 सीटें जीती थी। हालांकि बाद में उनके 5 सांसद छोड़कर चले गये। लेकिन अब वो इन सभी सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की। चिराग पासवान की बातों को सुनने के बाद जेपी नड्डा ने उचित फैसला लिए जाने का भरोसा दिलाया।
You must be logged in to post a comment.