BIG NEWS: असम समेत पूर्वोतर राज्यों में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.1 मापी गई, मिजोरम के आइजोल रहा भूकंप का केंद्र

असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. मिजोरम के आइजोल को भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. शाम करीब 4.16 बजे असम में गुवाहाटी समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिन में भकूंप के कई झटके महसूस किए गए

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में लगातार दो दिन भकूंप के कई झटके महसूस किए गए थे .तजाकिस्तान समेत आसपास के इलाकों में 16 जून को भूकंप आया था. सुबह 7 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान के दसहांबे से 341 किलोमीटर दूर रहा. इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला था

दिल्ली एनसीआर में दो महीने में 13 झटके आए

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पिछले दो महीनों के दौरान भूकंप के हल्के-हल्के कम से कम 13 झटके महसूस किए गए. यह असामान्य नहीं है. पिछले 20 साल में इस क्षेत्र में 600 से ज्यादा भूकंपीय गतिविधियां बाकायदा दर्ज की गई हैं