’सरेंडर मोदी’ वाले बयान पर भड़की भाजपा, कहा- मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. गलवान संकट को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं. बीजेपी ने राहुल के इस बयान पर पलटवार किया है. साथ ही राहुल गांधी इस ट्वीट पर सरेंडर की स्पेलिंग को लेकर फंस गए क्योंकि सरेंडर की स्पेलिंग गलत लिखी गई थी. राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल जिस भाषा का इस्तेमाल वो कर रहे हैं ऐसा दुश्मन देश के नेता भी नहीं कर रहे. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी सारी मर्यादा तोड़ रहे हैं.

राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं-भाजपा

भाजपा ने इस राहुल गांधी के इस ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने एक वीडियो जारी किया है और कहा है कि ’राहुल गांधी मर्यादा तोड़ रहे हैं.’ कई भाजपा नेताओ ने राहुल के इस ट्वीट को ’शर्मनाक’ बताया है. शाहनवाज हुसैन वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं. वे देश का अपमान कर रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी कह देना, देश की जनता बर्दाश्‍त नहीं करेगी….जिस प्रकार की भाषा का उपयोग वे कर रहे हैं…वैसी भाषा दुश्‍मन देश का नेता भी भारत के लिए उपयोग में नहीं लाता है. लेकिन शुरू से, जब से चीन और भारत के बीच तनाव पैदा हुआ है, उस दिन से लेकर रोज राहुल गांधी भारत और भारत के प्रधानमंत्री का अपमान करते नजर आ रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा राहुल गांधी ने कही है, उसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए…

शाह ने राहुल गांधी से ‘‘तुच्छ राजनीति से ऊपर उठने की दी थी नसीहत

लद्दाख में भारत-चीन गतिरोध जारी रहने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ‘‘तुच्छ राजनीति से ऊपर उठने’’ तथा राष्ट्रीय हित में एकजुट होकर खड़े होने को कहा. शाह की टिप्पणी गांधी द्वारा एक जवान के पिता के वीडियो पर टिप्पणी किए जाने के बाद आई है. वीडियो में एक जवान के पिता गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प को लेकर बात करते नजर आते हैं. शाह ने अपने ट्वीट में वीडियो का उल्लेख किया जिसमें जवान के पिता राहुल गांधी से चीन के साथ झड़प को लेकर ‘‘राजनीति न करने’’ की बात कहते नजर आते हैं. शाह ने ट्वीट किया, ‘‘एक वीर सैनिक के पिता ने बोला है और उन्होंने राहुल गांधी के लिए स्पष्ट संदेश दिया है. ऐसे समय जब पूरा देश एकजुट है, श्री राहुल गांधी को भी तुच्छ राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्रीय हित में एकजुट होकर खड़े होना चाहिए.’’