पीएम मोदी ने असम में ‘असोम माला’ प्रोजेक्ट को किया लॉन्च, मोदी ने कहा- हमारी चाय को बदनाम करने के लिए विदेशों में साजिश

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को चुनौती देकर दिल्ली लौटे अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिन में दूसरी बार पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर हैं। असम में पीएम मोदी ने ‘असोम माला’ प्रोजेक्ट को लॉन्च किया, ये कार्यक्रम राज्य में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा. ढेकियाजुली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश भी चाय को बदनाम करने के लिए विदेशों में साजिश रची जा रही है.

चाय की छवि को दुनिया भर में बदनाम करना

मोदी ने कहा कि आज देश को बदनाम करने के लिए साजिश रचने वाले इस स्तर तक पहुंच गए हैं कि भारत की चाय को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आपने खबरों में सुना होगा ये साजिश करने वाले कह रहे हैं कि भारत की चाय की छवि को बदनाम करना है. योजनाबद्ध तरीके से भारत की चाय की छवि को दुनिया भर में बदनाम करना है.

विकास की पथ पर पूरा नॉर्थ ईस्ट

पीएम मोदी ने कहा कि हिंसा, अभाव, भेदभाव, तनाव, पक्षपात, संघर्ष इन सारी बातों को पीछे छोड़कर अब पूरा नॉर्थ ईस्ट विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और असम इसमें प्रमुख भूमिका निभा रहा है. पीएम ने कहा कि ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद हाल ही में बोडोलैंड टेरीटोरियल के चुनावों ने यहां विकास और विश्वास का नया अध्याय लिख दिया है

मोदी ने कहा कि ये वही धरती है जहां पर लोगों ने विदेशी आक्रांताओं से युद्ध किया था. 1942 में इसी धरती पर असम के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए, तिरंगे के सम्मान के लिए अपना बलिदान दिया था. इन्हीं शहीदों का एक एक बूंद खून उनका साहस हमारे संकल्प को मजबूत करता है

पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी ममता

मोदी हल्दिया में तेल, गैस, और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की चार परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए बंगाल आएंगे। अधिकारी ने कहा, ‘मैडम (सीएम) के हल्दिया में आज शाम के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना नहीं है, जहां पीएम मोदी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।’