कटघरे में तेजस्वी की हाईटेक बस, JDU ने कहा यह है ‘आर्थिक उगाही यात्रा’

बिहार में सरकार की नीतियों, बढ़ती बरोजगारी को लेकर राजद ने ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाला है। इस यात्रा पर जदयू ने करारा हमला बोला है। जदयू ने पोस्टर जारी कर लिखा कि ‘हाइटेक बस तैयार हुआ, अतिपिछड़ा शिकार हुआ’। इतना हीं नहीं जदयू ने इस पोस्टर में तेजस्वी की यात्रा को ‘आर्थिक उगाही यात्रा’ बताया है। पोस्टर में इस यात्रा की बस को लालू प्रसाद यादव चला रहे हैं, वहीं तेजस्वी यादव हाथ हिलाते दिख रहे हैं। बस में डीजल भरने वाले पंप कर्मी को चेतावनी देते हुए लिखा गया है-सचेत रहें जालसाजी हो सकती है। पोस्टर में लालू परिवार के अवैध सम्पत्ति को भी दिखाया गया है और बस पर लिखा है ’अपनी लाठी अपना परिवार’।

तेजस्वी के बस को लेकर उठ रहे सवाल

तेजस्वी जिस बस से ’बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निकलने वाले हैं उसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा था कि जिस व्यक्ति के नाम से बस खरीदी गई है वह बेहद निर्धन है और उसका नाम बीपीएल सूची में है। यही नहीं, बस के रजिस्ट्रेशन पेपर पर जो मोबाइल नंबर दिया गया है वह राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव के नाम है।