तेजस्वी यादव ने कर दिया वो ऐलान जिससे बिहार के बेरोजगार युवा हो जाएंगे गदगद

राजधानी पटना के वेटनरी ग्राउंड से तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरूआत कर दी है। यात्रा की शुरूआत में तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है।

लाएंगे डोमिसाइल नीति

तेजस्वी ने बिहार के युवाओं के लिए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो वे सूबे में डोमिसाइल नीति बनाएंगे, जिसके तहत 85 फीसदी नौकरी बिहारी युवा के आरक्षित रहेगी।उन्होंने कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है।बेरोजगार युवक नौकरी की तलाश में मारे -मारे फिर रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम युवाओं को रोजगार दिलाने की कोशिश में लगे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद का रोजगार बचाने में जुटे हैं।

बेरोजगारी हटाओ यात्रा को समर्थन की अपील

तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बेरोजगारी यात्रा का समर्थन करें या फिर नौजवानों को रोजगार दें।बता दें कि तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी ग्राउंड में सभा को संबोधित कर पूरे बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह,जगदानंद सिंह,तेजप्रताप यादव समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे।