ओडिसा के CM नवीन पटनायक ने कोरोना योद्धाओं को शहीद का दर्जा देने का किया एलान, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

ओडिशा के CM नवीन पटनायक ने कोरोना योद्धाओं के लिए बड़ा एलान किया है। नवीन पटनायक ने कहा कि अगर कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहे किसी भी कोरोना योद्धा की मौत होती है तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाएगा। राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। साथ में उनके बलिदानों को देखते हुए एक अवार्ड के गठन की भी योजना बनाई जा रही है। इन पुरस्कारों को राष्ट्रीय दिवस पर दिया जाएगा।

कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपये के बीमा की घोषणा

नवीन पटनायक ने कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपये के बीमा की भी घोषणा की है। पटनायक ने कहा कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवा देने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य सभी आवश्यक सेवाओं के सदस्यों को 50 लाख रुपये दिए जाएं।

कोरोना वायरस के 79 मामले आए सामने

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 79 मामले सामने आए हैं और इनमें से 23 मामले इन जिलों में हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए हैं। भद्रक और बालासोर में आठ-आठ मामले सामने आए हैं और सात मामले जाजपुर में हैं।