शिक्षकों के हड़ताल के बीच आज से मैट्रिक परीक्षा शुरू, इस बार के इम्तिहान में ये हैं खास बदलाव…

शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के ऐलान के बीच बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहले दिन दोनों पालियों में विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी।

राज्यभर में कुल 1368 सेंटर

परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1368 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं।मैट्रिक में 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए हर तैयारियों के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पहली बार कॉपी व ओएमआर पर फोटो

आपको बता दें कि समिति द्वारा इस बार खास बदलाव किए गये हैं। मैट्रिक परीक्षा में पहली बार विद्यार्थियों के फोटो के साथ प्री प्रिन्टेड उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर शीट उपलब्ध होगी। साथ हीं इस बार दिव्यांग परीक्षार्थी जो लिखने में असमर्थ हैं, उनको लेखक रखने की अनुमति होगी। उन्हें निर्धारित समय से 10 मिनट प्रति घंटा अधिक समय मिलेगा।