पटना के गांधी मैदान में राजद का धरना जारी, तेजस्वी यादव समेत कई एमएलए धरना पर बैठे, कांग्रेस और सीपीआई नेता भी शामिल

कृषि कानून के खिलाफ राजद का एकदिवसीय धरना जारी है. राजद कार्यकर्ता गांधी मैदान में धरना का अनुमति नहीं मिलने पर बाहर ही धरना पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई विधायक धरना पर बैठ गए हैं. उनके साथ महागठबंधन के सहयोगी दलों ने भी इस धरना में शामिल हैं.

तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश जी, वहाँ पहुँच रहा हूँ. रोक सको तो रोक लीजिए. अपने ट्वीट में लिखा है कि गोडसे को पूजने वाले लोग पटना पधारे है उनके स्वागत में अनुकंपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गाँधी मैदान में गाँधी मूर्ति को क़ैद कर लिया ताकि गाँधी को मानने वाले लोग किसानों के समर्थन में गाँधी जी के समक्ष संकल्प ना ले सके. नीतीश जी, वहाँ पहुँच रहा हूँ. रोक सको तो रोक लीजिए.