पूर्व मंत्री ऋषिदेव, पूर्व विधायक आनंदी यादव, सामाजिक कार्यकर्ता दारोगा पांडेय का निधन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं समाजसेवी थे उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. कोविड काल के लिये वर्तमान में लागू दिशा-निर्देश के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिकटी के पूर्व विधायक आनंदी यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता एवं समाजसेवी थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

सरल स्वभाव के व्यक्ति थे दारोगा पांडेय

इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता दारोगा पांडेय के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि दारोगा पांडेय पूर्वी चंपारण के चकिया प्रखंड के बेलवा ग्राम के रहनेवाले थे. वे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध था. उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने स्व दारोगा पांडेय के भतीजे नागेंद्र पांडेय से दूरभाष से बात कर पांडेय के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.