देश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,203 नए मामले, 131 लोगों की गई जान

देश में पहले चरण के कोविड टीकाकरण अभियान जारी है। यह अभियान अप्रैल तक चलने की उम्मीद है. वहीं दूसरे चरण का टीकाकरण अप्रैल से शुरु होने वाला है और इस चरण में जनप्रतिनि को टीका लगाए जाएंगे. वहीं कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,203 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस अवधि में 131 लोगों की जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी।

देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,06,67,736 हुई

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,203 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,06,67,736 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 131 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,53,470 हो गई है।

भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर

भारत अब दुनिया के उन टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से बाहर हो गया है जहां कोरोना के चलते हर दिन सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं। पिछले 12 दिनों से देश में 200 से कम मौतें हो रहीं हैं। अब इस मामले में भारत का स्थान दुनिया में 16 से 20 नंबर के बीच में रहता है।

अभी हर दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें

अभी हर दिन अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं हैं। रविवार को यहां 1,844 लोगों ने जान गंवाई। दूसरे नंबर पर मैक्सिको है। यहां रविवार को 1,470 मौतें हुईं।