महागठबंधन से भाकपा माले ने तोड़ा रिश्ता, पार्टी ने विधान सभा चुनाव अकेले लड़ने का किया फैसला, 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

बिहार में विधानसभा का चुनाव तीन चरण में होने वाला है. लेकिन अभी तक किसी भी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत नहीं हो पाई है. वहीं महागठबंधन से भाकपा माले का रिश्ता टूटने के बाद भाकपा-माले अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी ने विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है. पार्टी ने 30 विधानसभा क्षेत्रों के नाम समेत अपने सीटों की पहली सूची जारी कर दी है.

हमारे सीटों पर राजद ने ठोकी दावेदारी

वहीं भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सीटों के तालमेल को लेकर भाकपा-माले और राजद के बीच कई राउंड की बातचीत चली. हमने अपनी सीटों की संख्या घटाकर 30 कर ली थी. 30 सीटों में से भी 10 सीटें और भी कम करते हुए हमने  20 प्रमुख सीटों पर हमारी दावेदारी स्वीकार कर लेने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन राजद की ओर से हमारे लिए जो सीटें प्रस्तावित की गईं हैं उनमें पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, बक्सर, नालंदा आदि जिलों की एक भी सीट शामिल नहीं है. ऐसे में जब पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू ही होनेवाला है, हम अपने सीटों की यह पहली सूची जारी कर रहे हैं.

भाकपा माले की पहली सूची जारी

  1. तरारी 2. अगिआंव 3. जगदीशपुर 4. संदेश 5. आरा 6. दरौली 7. जिरादेई 8. रघुनाथपुर 9. बलरामपुर 10. पालीगंज 11. मसौढ़ी 12. फुलवारीशरीफ 13. काराकाट 14. ओबरा 15. अरवल 16. घोषी 17. सिकटा 18. भोरे 19. कुर्था 20. जहानाबाद 21. हिलसा 22. इसलामुपर 23. हायाघाट 24. वारिसनगर 25. औराई 26. गायघाट 27. बेनीपट्टी 28. शेरघाटी 29. डुमरांव 30. चैनपुर