विधानसभा मेें तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला, कहा- केवल TTM करने वालों को ही नजर आ रहा सुशासन

बिहार विधानसभा में गृह विभाग के बजट पर चर्चा हो रही है। गृह विभाग के बजट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए। सदन में चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर ताबड़तोड़ हमला बोला है. तेजस्वी ने सीएम पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ठग तक बता दिया. चर्चा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको नीतीश ने ठगा नहीं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेताओं को की सावधान किया और कहा कि आप लोग भी भोज का न्यौता देकर थाली खींचने वाले से सावधान रहें.

TTM करने वालों को ही सिर्फ सुशासन दिख रहा

तेजस्वी यादव ने कहा कि TTM करने वालों को ही सिर्फ सुशासन दिख रहा है। जो लोग ताबड़तोड़ तेल मालिश कर रहे हैं, उन लोगों को ही बिहार में सुशासन दिख रहा है। बाकी लोगों को किसी एंगल से सुशासन नहीं दिखता। तेजस्वी यादव ने कहानी सुनाते हुए बताया कि किस तरह बेवकूफ मंत्रियों के कारण एक राजा को अपने क्षेत्र में निर्वस्त्र घूमना पड़ा. मंत्रियों के सामने खुद राजा भी बेवकूफ न साबित हों इसलिए वो भी अपने प्रदेश में नंगा ही घूमते रहे. इसी तरह का हाल आज बिहार में भी है. राज्य की 12 करोड़ की जनता को सुशासन नजर नहीं आता. सिर्फ ताबड़तोड़ तेल मालिश यानी कि TTM करने वालों को ही सुशासन नजर आता है

पुलिस की नजर केवल अवैध कमाई पर

सदन में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश सरकार पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सुशासन राज नहीं बल्कि कथित सुशासनी राज है। बिहार में पुलिस फेल हो चुकी है। पुलिस की नजर सिर्फ शराब और उससे अवैध कमाई पर है। जिसको जेल में होना चाहिए था, वो बाहर है और जिसे बाहर होना चाहिए वो जेल में है