नहीं रहे किष्किंधा नरेश ‘सुग्रीव’ रामायण के राम ने दी श्रद्धांजलि

रामानंद सागर कृत रामायण का प्रसारण एक बार फिर दूरदर्शन पर किया जा रहा है। इसी बीच इस पवित्र धारावाहिक में किष्किंधा और वानर सेनानियों का राजा ‘सुग्रीव’ का किरदार निभाने वाले कलाकार श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया। धारावाहिक में राम बने अरुण गोविल ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

श्याम सुंदर कलानी के निधन से दुखी हूं-अरूण गोविल

अरुण गोविल ने ट्विटर पर शोक संदेश में लिखा- मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की ख़बर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

रामायण से हीं कैरियर की शुरूआत की थी

श्याम सुंदर कलानी के एक्टिंग करियर की शुरुआत रामायण से ही हुई थी। हालांकि इसके बाद उन्हें अदाकारी की दुनिया में ज़्यादा काम नहीं मिला। रामायण में सुग्रीव की भूमिका भगवान राम के वनवास के दौरान सामने आती है। वानर राज सुग्रीव रावण से युद्ध में राम की मदद करते हैं। सुग्रीव और राम की मुलाक़ात हनुमान ने करवाई थी। राम ने सुग्रीव को अपने मित्र का दर्ज़ा दिया था।