प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएसआईएसपीएफ के तीसरे वार्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं इस सम्मेलन में पीएम मोदी संबोधन भी देंगे. मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन सितंबर को 9 बजे यूएसआईएसपीएफ के तीसरे एनुअल लीडरशिप समिट में विशेष संबोधन देंगे. यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत और यूएस की साझेदारी के लिए काम करता है.
शिखर सम्मेलन में कई विषयों को शामिल किया गया
31 अगस्त से शुरू पांच दिवसीय सम्मेलन यूएसआईएसपीएफ का तीसरा एनुअल लीडरशिप का थीम ‘यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस’ है. इस वर्चुअल समिट में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं. इस थीम में कई विषयों को शामिल किया गया है.
You must be logged in to post a comment.