रेलवे ने कर दिया साफ कि 15 अप्रैल से ट्रेंने चलेंगे या नहीं ?

कोविड महामारी के चलते देश को लॉकडाउन कर दिया गया है जिसकी मियाद 14 अपै्रल को पूरी हो रही है। इस बीच कई फेक न्यूज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से संचालन फिर से शुरू हो रहा है। इसका भारतीय रेलवे ने पूरी तरह से खंडन किया है।

रेलवे ने अभी तक नहीं किया है फैसला

एक बयान में रेलवे ने कहा कि रेलवे मंत्रालय ने अभी तक न तो लॉकटाउन के बाद ट्रेन चलाने और ना ही यात्रियों के लिए कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं किया है। इसमें कहा गया है कि ऐसे समय में यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के मानदंडों के बारे में अटकलें लगाना समय से पहले की बात है।

भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने की अपील

रेलवे यात्रियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए जो सबके लिए बेहतर होगा वहीं निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे मीडिया के कुछ हिस्सों द्वारा दिखाई जा रही अफवाहों या भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। रेलवे ने कहा कि जब इश संबंध में कोई फैसला लिया जाएगा तो सभी संबंधितों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।