CORONA VIRUS से त्रिपुरा के 1 व्यक्ति की मौत, WHO ने बुलाई आपात बैठक, चीन से भारतीयों को एयरलिफ्ट की तैयारी

चीन से उपजा कोरोना वायरस अब धीरे धीरे दुनियाभर में फैल रहा है। इस वायरस के कारण त्रिपुरा के रहने वाले एक 23 साल के व्यक्ति की मलेशिया में मौत हो गयी। व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हीं हुआ है, यह परिवार का दावा है। मृतक के दादा अब्दुल रहीम ने बताया कि मलेशिया से उन्हें फोन आया था कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुसैन की मौत हो गयी है।

WHO ने बुलाई आपात बैठक

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपात बैठक बुलाई है। संगठन ने दुनिया के सभी देशों की सरकारों से अपील की है कि वे इसे रोकने के लिए तत्काल उपाय ढूंढे। आपको बता दें कि चीन में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारतीयों को एयरलिफ्ट की तैयारी में सरकार

 


चीन में फैला कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में फैलता जा रहा है। भारत के भी कई शहरों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले है, जिसको देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि चीन के हुबेई और वुहान से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए दो उड़ानों के संचालन की अनुमति मांगी है।

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी यात्रियों की जांच के लिए हवाई अड्डों की सूची