तकनीकी खराबी आने की वजह से सेना को खेत में ही उतारनी पड़ी एआई-1123 हेलिकॉप्टर, सभी जवान सुरक्षित।।

हरियाणा में जींद के जाजनवाला गांव में रविवार सुबह आर्मी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उसकी आपातकालीन लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान मौजूद थे। सभी सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। इसके बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से सेना की तकनीकी यूनिट को हेलिकॉप्टर लैंडिंग वाले स्थान पर बुलाया गया। लगभग 5 घंटे की जांच के बाद हेलीकॉप्टर को ठीक कर लिया गया और शाम को 5 बजकर 10 मिनट पर आर्मी के हेलीकॉप्टर ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। वहीं हेलीकॉप्टर के खेतों में उतरने से ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। रविवार सुबह सेना का एआई-1123 हेलीकॉप्टर बठिंडा से दिल्ली के लिए जा रहा था। जब हेलिकॉप्टर गांव जाजनवाला के उपर से गुजर रहा था। उसी दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने उसे खेत में

सुरक्षित उतार लिया। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान किसी प्रकार का काई नुकसान नहीं हुआ। इसमें पायलट समेत सेना के तीन जवान कर्नल शेखर, राठोर हवलदार सौरभ सिंह मौजूद थे।